घोड़ी चढ़ेंगे Diggvijay Choutala| Amritsar की Lagan Randhawa से होगा विवाह| Sirsa में तैयारियां

Parmod Kumar

0
307

जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के छोटे भाई दिग्गविजय चौटाला शादी करने जा रहे हैं, सिरसा में 10 मार्च को रेसप्शन पार्टी रखी गयी है, उनकी शादी अमृतसर की रहने वाली लगन से हो रही है, सिरसा के जीटीएम ग्राउंड में शादी का टेंट लगाया जा रहा है, शादी को लेकर जेजेपी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने पिता ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की थी, चौटाला साहब शादी में पोते दिग्गविजय को आशीर्वाद देने आएंगे या नहीं, ये समय बताएगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सम्पत जाखड़