दिग्गविजय बोले: अभय चौटाला अपना इलाज करवाए, उनको दुष्यंत नामक परेशानी!

Parmod Kumar

0
192

जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्गविजय चौटाला ने आज सिरसा की जाट धर्मशाला में जेजेपी के रणघोष कार्यक्रम को सम्बोधित किया, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में अभय चौटाला के लिए कहा कि उनके पास कोई तथ्य नहीं है, वो पहले सबूत दे, कई बार विधानसभा के सेशन आये लेकिन सबूत नहीं दे पाए, अभय चौटाला के पास बिना बजने वाला पटाखा है, वो तथ्यहीन बातें करते हैं, अगर दुष्यंत ने कुछ गलत किया है तो सबूत दिखा, उनको सोते जागते दुष्यंत ही दीखता है, उनकी पूरी रात इन सपनों में बीत जाती है, वो परेशान हैं, किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए और दुष्यंत नामक इन दूश परेशानी का इलाज ढूँढना चाहिए, देखिये ये वीडियो