सिरसा जिले के नारायणखेड़ा गांव में पिछले 11 दिनों से चार क्रांतिकारी किसान जलघर की टंकी पर चढ़े हुए है, बीमा क्लेम को लेकर यहां पिछले 101 दिन से किसानों का धरना चल रहा है, किसानों का कहना है कि जब तक किसानों के खातों में पैसा नहीं आ जाता, तब तक वे नहीं उतरेंगे, आज किसानों के धरने को समर्थन देने के लिए राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा पहुंचे, दीपेंदर हुड्डा ने आंकड़ों सहित बताया कि किस तरह बीमा कम्पनी किसानों को लूट रही है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|
दीपेंदर ने खोली पोल| बीमा कंपनी ने 27900 करोड़ लिया| क्लेम दिया 5707 करोड़| Sirsa| Beema| Claim|
lalita soni