टंकी से सरकार को सीधी चेतावनी| अफसर डर जायेंगे| अफसरों को धूप में खड़े रखेंगे| Sirsa| Kisan| Beema|

lalita soni

0
171

सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा में जलघर की टंकी पर क्षेत्र के चार किसान चढ़ गए, किसानों का कहना है कि सरकार किसानों का 2022 का जलभराव और कॉटन के खराबे का 750 करोड़ का बीमा क्लेम नहीं दे रही है, इस बीमा क्लेम को लेकर आज सुबह क्षेत्र के गांव नारायण के चार किसान जलघर की टंकी पर चढ़ गए हैं, टंकी पर किसान लाउडस्पीकर और माइक लेकर चढ़े हैं, यहीं से किसान सरकार को सीधी चेतावनी दे रहे हैं, अगर बीमा नहीं मिला तो नहीं उतरेंगे, नीचे बैठे ग्रामीण का ऐलान सुनकर अफसर डर जायेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|