निशक्त आयुक्त सिरसा पहुंचे| रैंप देखे| अफसरों का निकला पसीना| Sirsa| Commissioner| DC| SDM|

lalita soni

0
295

हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ आज सिरसा पहुंचे, उन्होंने नेशनल कॉलेज के अलावा बस स्टैंड और सिविल हॉस्पिटल में निरिक्षण कर रैंप देखे, इसके साथ कई एटीएम के आगे खड़ा रैंप होने पर बैंक के अफसरों को फटकार लगाई, इसके साथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए, यहां भी रैंप न होने पर एसडीएम को एक सप्ताह का समय दिया, इसके साथ उन्होंने कहा कि जहां जहां भी कमी पाई गयी है, वहां अफसरों को नोटिस देंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|