मांगों को लेकर मंत्री कमल गुप्ता के आवास पर दिव्यांगों का हल्ला बोल, अधिकारी ने 3 दिसंबर तक मांगा समय

lalita soni

0
41

 

disabled people create ruckus at minister kamal gupta s residence

दिव्यांग कर्मचारी  सहदेव को नौकरी से हटाने और 21 महीने का बकाया वेतन को लेकर विकलांग अधिकार मंच हरियाणा की हिसार शहर ब्लॉक कमेटी के बैनर तले केबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर दिव्यांगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मधुबन पार्क में दिव्यांग एकत्रित होकर रोजी-रोटी दे ना सके, वह सरकार निकम्मी है, भीख नहीं रोजगार चाहिए के नारे लगाते हुए डॉक्टर कमल गुप्ता के आवास पर पहुंचे। धरने की संयुक्त अध्यक्षता कृष्ण गुरी, सहदेव और संचालक संदीप पटेल नगर ने किया।

धरने को संबोधित करते हुए ऋषिकेश राजली, राज्य महासचिव, विकलांग अधिकार मंच हरियाणा, महिला नेता शकुंतला जाखड़, गोलू डाटा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, किसान नेता कृष्ण सिंह पाली, कर्मचारी नेता चंदगी राम रिटायर्ड कर्मचारी संघ, का. सुरेश शास्त्री नगर सीपीएम पार्टी, कृष्ण गुरी जिला प्रधान, मैडम पंकज शर्मा, सुशील मिल गेट, गजेसिंह 12 क्वार्टर, महावीर कुलेरी अग्रोहा ब्लॉक प्रधान, सुभाष नंगथला ब्लॉक सचिव अग्रोहा, कृष्ण कांत, मनोज ठाकुर ब्लॉक प्रधान हांसी ने संबोधित किया और अपना समर्थन दिया।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग कर्मचारी सहदेव को नौकरी पर बहाल करने और 21 महीने का वेतन न मिलने को लेकर आज हमने डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। जब ठोस आश्वासन नहीं मिला तो हमने यहां पर पड़ाव डालने की घोषणा कर दी। दिव्यांगों के इस ऐलान के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी मैडम दीपिका स्वयं धरने पर पहुंची और 3 दिसंबर से पहले समस्या हल करने का पूरा आश्वासन दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस काम के लिए दोबारा यहां आने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

महासचिव ऋषिकेश राजली ने सरकार को चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि दिव्यांग कर्मचारी सहदेव को अकेला न समझे, विकलांग अधिकार मंच उसके साथ खड़ा है। मैडम दीपिका जिला समाज कल्याण अधिकारी को 3 दिसंबर तक का समय देते हैं, यदि हमारी इस समस्या को हल नहीं किया तो फिर हम दोबारा विभिन्न जन संगठनों के साथ डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर डेरा डालो-घेरा डालो शुरु कर देंगे।