घग्गर के पानी पर गांवों में तकरार| आपस में भिड़े ग्रामीण| लगाया जाम| Ghaggar| River| Alert| Sirsa|

lalita soni

0
197

सिरसा जिले के गांव मुसाहिबवाला और पनिहारी में घग्गर टूटने के बाद गांव के पास लगते बाँध पर पानी पहुँच गया है, यहां सैकड़ों एकड़ जमीन पर पानी फिर गया है, तीसरे गांव बुर्जकर्मगढ़ के लोगों ने बरनाला रोड पर जाम लगा दिया, लोगों का कहना है कि दूसरे गांव के लोगों ने पुलियाँ बंद कर दी है, जिसके बाद अब उनका गांव डूब जायेगा, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीयों ने जाम खुलाया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|