जवाहर नगर में बिजली का पोल लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष ने पिस्तौल से फायर कर दिए, जिससे कॉलोनी में दहशत फैल गई। इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
जवाहर नगर निवासी सूबे सिंह व उसके पड़ोसी रामनिवास के बीच बिजली का पोल लगाने को लेकर बुधवार को झगड़ा हो गया। इसमें सूबे सिंह को चोट आई। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान लाइसेंसी पिस्तौल से फायर भी किए गए। सूबे सिंह ने बताया कि रामनिवास व उसके साथी गाड़ी में आए और उस पर फायरिंग कर दी।
वहीं, दूसरे पक्ष का आरोप है कि सूबे पक्ष के लोगों ने उन पर फायरिंग की। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मौके से खोल भी बरामद किए हैं। प्रभारी पूजा ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एक-दूसरे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
















































