प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में गड़बड़ी: एक कर्मचारी पर प्रबंधक ने दर्ज कराई FIR

Parmod Kumar

0
142

हरियाणा के झज्जर जिला स्थित दी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति दादरी दोए में साढ़े 17 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रबंधक ने एक कर्मचारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इस कर्मचारी को काफी समय पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। सदर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति में कार्यरत विक्रेता बलवंत पर वर्ष 2018 में ऋणी किसान खातों में 17 लाख 45 हजार 412 रुपए गबन का आरोप लगा था। इसकी शिकायत 5 दिसंबर 2018 को दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी समिति बैंक व सहायक रजिस्ट्रार को दी गई थी। दोनों अधिकारियों के आदेश पर प्राथमिक सहकारी समितियां मातनहेल के निरीक्षक ने जांच की और बलवंत सिंह को साढ़े 17 लाख रुपए का दोषी पाया गया। जुलाई 2019 में आरोपी बलवंत सिंह ने इसके खिलाफ रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा पंचकूला की अदालत में अपील कर दी। करीब 3 साल बाद 12 मई 2022 को रजिस्ट्रर ने उनकी अपील को खारिज कर दिया। 3 जून 2022 को दादरी तोए प्राथमिक कृषि समिति लिमिटेड की प्रबंधक कमेटी ने प्रस्ताव नंबर-2 के माध्यम से रिपोर्ट को सही मानकर बलवंत के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार पैक्स प्रबंधक को दिया।इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।