हरियाणा के अंबाला जिले में SSC/CHSL की तीसरी शिफ्ट में कैंडिडेट की जगह दूसरे युवक द्वारा परीक्षा देने का मामला सामने आया है। परीक्षा 1 जून को ION डिजिटल जोन शाहपुर में हुई थी। शक होने पर CCTV फुटेज की जांच की गई, जिसमें गड़बड़ी पकड़ी गई। ION डिजिटल जोन संचालक दिनेश बंसल ने 5 जून को टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड चंडीगढ़ के रीजनल ऑपरेशन मैनेजर अभिमन्यु मरवाह को कॉल करके सूचित किया। गत दिवस वे अंबाला पहुंचे। यहां CCTV फुटेज जांची तो गड़बड़ी का खुलासा हुआ। पड़ाव थाना पुलिस ने कैंडिडेट विक्रम समेत 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी विक्रम जिला भिवानी के गांव सुई का रहने वाला है। पुलिस ने विक्रम के दोस्त अरुण बराड़, रोहित कुमार व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 419 व 420 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
SSC/CHSL की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी: कैंडिडेट की जगह दूसरा युवक दे गया परीक्षा , केस दर्ज
Parmod Kumar