होम राजनीति सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा के खिलाफ DJB की याचिका खारिज, BJP ने... दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विवाद में दिल्ली सरकार को मायूसी हाथ लगी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया है इस मामले पर इसके बाद दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने के गंभीर आरोप लगाए. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1996 जल समझौते की अवेहलना का आरोप लगा कर हरियाणा सरकार के विरूद्ध दायर याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली सरकार के झूठ के ढोल की पोल खुल गई है.आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार के जल बरबादी एवं चोरी के चलते दिल्ली बहुत गम्भीर जल संकट से जूझ रही है और गत एक माह से दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली वालों को यह कह कर गुमराह कर रही थी कि हरियाणा हमारी दिल्ली के हिस्से का पूरा जल नहीं दे रहा जबकि वास्तविकता इसके विपरीत है.दिल्ली सरकार ने भ्रम फैलाने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका भी दायर की जिसे आज सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया जो प्रमाणित करता है कि हरियाणा दिल्ली को पूरा जल दे रहा है बस दिल्ली जल बोर्ड जल प्रबंधन में विफल है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि बेहतर होगा केजरीवाल सरकार टैंकर माफिया से मिलीभगत छोड़ कर दिल्ली में उपलब्ध जल का उचित प्रबंधन कर सबको जल उपलब्ध कराए. We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok