दो गज की दुरी, मास्क जरुरी: कोरोना से जंग जीतकर लौटे सड़कनामा के संपादक, जानिए कैसे?

Parmod Kumar

0
645
हरियाणा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है, हालांकि रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है लेकिन संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसलिए सभी लोग जब तक वैक्सीन नहीं तब तक मास्क ही वैक्सीन समझें, दो गज की दुरी और मास्क है जरुरी का नियम अपनाएं, हमारे संपादक प्रमोद कुमार को कोरोना होने के 17 दिन बाद स्वस्थ होकर आपके बीच लौटे हैं, देखिये उन्हीं की जुबानी, कैसे जीती ये जंग?