डार्क सर्कल दूर करने के लिए ना खर्चें पैसे, हो सकते हैं इन उपायों से दूर

Parmod Kumar

0
464

आपकी खुबसुरती बिगाड़ने का काम कर रहे आखों के नीचे डार्क सर्कल को बिना किसी खर्चे को दूर किया जा सकता है  आंखों के नीचे काले घेरे जिनके वजह से आपकी पर्सनेलिटी प्रभावित होती है आप कितनी भी अच्छी डैशिंग लुक रख लें लेकिन अगर डार्क सर्कल आपके चेहरे पर हैं तो आप उतने आकर्षित कभी नहीं लग सकते | नींद पूरी ना करने, कमोजोरी के कारण आप डार्क सर्कल से पीड़ित होते हैं ऐसे में अगर आप घर में रखी चीजों से ही इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप को इसके लिए रूटीन जरूर सेट करना होगा | आइए जानते हैं कि कैसे डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है :-

नारियल के तेल की मालिश- नारियल का तेल आप को आसानी से कहीं भी मिल जाएगा जो आपके चेहरे को खुबरसूरत बनाने का काम करता है | इसके लिए आप को कुछ बुंदे नारियल की तेल की अपने एक हाथ में लेनी है और दूसरे हाथ की ऊंगलियों से हल्के दबाव के साथ आंखों के नीचे रोज मालिश करनी है और उसके बाद सो जाना है | रोजाना सोने से पहले आप अगर इसे करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपका चमचमाता चेहरा दिखने लगेगा |

टमाटर का इस्तेमाल- अगर आपने किसी फंक्शन को एटेंड करना है और आपके पास थोड़ा समय है तो आप टमाटर का इस्तेमाल करें इसके लिए आप को केवल टमाटर के रस में कुछ बुंदे निंबु की मिक्स करनी है और उसके बाद उसे डार्क सर्कल वाली जगह पर लगानी हैं ऐसा करने से आप को जल्दी ही असर दिखना शुरू हो जाएगा |

आलू- करीब हर सब्जी में डलने वाला आलू भी आपके काले घेरों को समाप्त करने में मददगार साबित हो सकता है | क्योंकि आलू में ऐसे कई तत्व पाये जाते हैं तो स्कीन के लिए काफी अच्छे होते हैं बस आपको आलू का रस निकाल कर नींबू की बुंदों के साथ मिला लेना है और फिर उसे चेहरे पर लगाए इससे आप पहले से ज्यादा ग्लो करने लगेंगे व डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिल जाएगा |

संतरे के छिलके- वहीं संतरे के छिलके भी डार्क सर्कल से पिछा छुड़ाने के लिए अच्छा उपाय है इसके लिए आप को संतरे के छिलकों को सुखा कर उसका पाउडर तैयार करना है और उसके बाद गुलाब जल की बुंदों के साथ मिक्स कर के काले घेरों पर लगाना है |

खीरा- डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप खिरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आपने फिल्मों में या फिर किसी ब्यूटी पार्लर में खीरे को आंखों के नीचे रखा देखा होगा | वो इसलिए ही रखा जाता है कि जिससे आपका चेहरा खिलखिला सा दिखे और काले घेरों को खत्म किया जाए | आप को एक खीरे को फ्रीज में रखना है और उसके बाद उसे आंखों के नीच दस मिनट तक रखना है ऐसा करने से भी आपके आंखों के नीचे दिख रहे काले दाग खत्म हो जाएंगे |