हमारे देश के बहुत से किसान आज के समय में पारम्परिक खेती में ज्यादा कमाई ना होने के कारण चिंतित रहते हैं और पारम्परिक खेती का कोई बदल ढूंढ रहे हैं। किसान भाई चाहते हैं कि उन्हें कोई ऐसी फसल के बारे में जानकारी मिले जिससे वो कम से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें। अगर आप भी पारम्परिक खेती का कोई बदल ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको बहुत ही मुनाफे वाली खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगस्त के महीने में किसान ये खेती कर सिर्फ 75 दिन में कम से कम 40 से 42 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं। यानि ये खेती किसानों को मालामाल कर देगी। किसान भाइयो हम बात कर रहे हैं हरी मिर्च की खेती के बारे में। अगस्त का महीना मिर्च की खेती शुरू करने के लिए सबसे बढ़िया है और सिर्फ 75 दिन में आपको फसल तैयार हो जाएगी। जिस समय आपकी फसल तुड़ाई करके मंडी तक जाएगी उस समय आपको हरी मिर्च का भाव भी काफी ज्यादा मिलेगा। वैसे तो मिर्च की खेती हर प्रकार के मौसम में की जा सकती है लेकिन गर्म और अर्ध जलवायु मिर्च की खेती के लिए सबसे बढ़िया होती है। हम आज आपको हरी मिर्च की खेती का एक वैज्ञानिक तरीका बताने वाले हैं जिससे आप बहुत अच्छी फसल ले सकते हैं और लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।