क्या आपको पता है ये स्कीम?एक प्लान से चलेंगे चार नंबर,Free मिलेगा अमेजन प्राइम-जियोहॉटस्टार और बहुत कुछ

parmodkumar

0
84

भारतीय बाजार में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं और ये विभिन्न प्रकार के प्लान ऑफर करती हैं। पिछले कुछ समय से आ रही खबरों के अनुसार, इस साल के अंत तक कंपनियां अपने प्लान्स की कीमतें 10 से 12 प्रतिशत बढ़ा सकती हैं। धीरे-धीरे करके सभी कंपनियों के प्लान्स काफी महंगे होते जा रहे हैं और अगर यह खबर सही हुई तो साल के अंत में आपको इंटरनेट और कॉल आदि के लिए और भी पैसे देने होंगे। ऐसे में अगर आपको पता चले कि आप एक प्लान से एक साथ 4 मोबाइल नंबर चला सकते हैं तो? यह कोई ऑफर स्कीम नहीं है बल्कि पोस्टपेट प्लान हैं। एयरटेल के कई पोस्टपेड प्लान आते हैं, जिसमें एक प्लान ऐसा भी है, जिसमें एक साथ 4 नंबर चला सकते हैं। डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।

क्या होते हैं पोस्टपेड प्लान?

अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि टेलीकॉम कंपनियां प्रोपेड और पोस्टपेड सर्विस देती हैं। प्रीपेड का मतलब है कि आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार कभी भी रिचार्ज करा सकते हैं। वहीं, पोस्टपेड सर्विस में एक महीने का प्लान होता है और आपको गैस और लाइट की तरह इसका बिल देना होता है।

पोस्टपेड में मिलता है ऐड-ऑन का ऑप्शन

पोस्टपेड सर्विस में दो तरह के प्लान्स आते हैं। एक इंडिविजुअल और एक में ऐड-ऑन का ऑप्शन मिलता है। एड-ऑन से ही पता चल रहा है कि यह आपके साथ-साथ परिवार वालों के लिए भी हैं।

एयरटेल का गजब पोस्टपेड प्लान

आज हम एयरटेल के एक ऐसे पोस्टपेड प्लान की बात करने वाले हैं, जिससे एक साथ 4 नंबर चलाए जा सकते हैं। इसमें 1 इंडिविजुअल और 3 ऐड-ऑन का ऑप्शन मिलता है। इसकी कीमत 1,199 रुपये है।

प्लान में मिलता है 190GB डेटा

इस प्लान में यूजर्स को 190GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस मिलते हैं। बता दें कि 190GB डेटा में 100GB इंडिविजुअल के लिए और 30GB ऐड-ऑन यानी जो नंबर आपने जोड़े हैं, उनके लिए है।

ध्यान रखें 1,199 रुपये के ऊपर आपको प्लान के लिए GST भी देनी होगी। हालांकि, प्लान के बेनिफिट्स को देखते हुए यह प्लान काफी अच्छा है। एक प्लान में आप 4 नंबर चला पाएंगे। साथ ही, आपको म्यूजिक, एआई और ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।