हर तरफ फैले दिखते हैं सर्दी के कपड़े? मैनेज करने का जान लें सही तरीका, टोपी-मोजा बार-बार नहीं पड़ेगा ढूंढना

parmodkumar

0
13

Tips for Managing Winter Clothes: सर्दियों का मौसम आते ही गर्म कपड़े बाहर निकल जाते हैं और घर में कपड़ों का अंबार लग जाता है. अलमारी और कबर्ड में तो ये गर्म कपड़े भरे रहते ही हैं, बिस्‍तर, सोफे, दरवाजों पर भी नजर आते रहते हैं. इस चक्‍कर में घर को बार-बार समेट देने पर भी सारा कमरा कपड़ों की वजह से बिखड़ा सा लगता है. ऐसे में छोटी-छोटी चीजों को ढूंढना मुश्किल काम लगता है. अगर आप विंटर के कपड़ों को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पा रहे तो हमारे बताए गए तरीकों को फॉलो करें. इस तरह उन्हें ढूंढना आसान होगा और घर भी व्यवस्थित बना रहेगा.

विंटर के कपड़ों को इस तरह रखें व्‍यवस्थित –

कपड़ों की करें छंटनी- जो कपड़े आप विंटर में नहीं पहनने वाले हैं उन्‍हें छांटकर पैक कर दें. विंटर के उन कपड़ों को भी छांट लें, जिनका उपयोग आप कई सालों से नहीं कर रहे. ऐसे कपड़ों को जरूरतमंदों को दे !