घरेलू सिलेंडर हुआ 15 रुपये मंहगा, जानिए गैस सिलेंडर के नए रेट

Parmod Kumar

0
351

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच आम आदमी का महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। कीमतो में बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के दाम अब 899.50 रुपए हो गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर पर बढ़ी हुई कीमतें आज से ही प्रभावी हो गई हैं। गौरतलब है कि अभी 5 दिन पहले ही एलपीजी के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ था।