महाशिवरात्रि पर भूलकर न करें ये काम नाराज हो जाएंगे

Parmod Kumar

0
187

Mahashivratri 2023: इस बार महाशिवरात्रि का व्रत 18 फरवरी 2023 को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था.

Mahashivratri 2023 kab hai: महाशिवरात्रि का पर्व इस साल 18 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन भक्त भगवान शिव का व्रत रखते हैं और उनसे अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं. माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. आइए जानते हैं उन कामों के बारे में जो हमें महाशिवरात्रि के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

1. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को यदि प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है

2. ऐसी मान्यता है कि भक्तजनों को शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले प्रसाद को ग्रहण नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे दुर्भाग्य आता है. ऐसा करने से धन हानि और बीमारियां भी हो सकती हैं.

3. शिवलिंग पर कभी भी तुलसी नहीं चढ़ाएं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से पहले यह ध्यान रखें कि पाश्चुरीकृत या पैकेट का दूध इस्तेमाल ना करें और शिवलिंग पर ठंडा दूध ही चढ़ाएं. अभिषेक हमेशा ऐसे पात्र से करना चाहिए जो सोना, चांदी या कांसे का बना हो. अभिषेक के लिए कभी भी स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग ना करें.

4. शिवरात्रि का व्रत सुबह शुरू होता है और अगली सुबह तक रहता है. व्रती को फल और दूध ग्रहण करना चाहिए. हालांकि सूर्यास्त के बाद आपको कुछ नहीं खाना चाहिए

5. इस दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए. जल्दी उठ जाएं और बिना स्नान किए कुछ भी ना खाएं. व्रत नहीं है तो भी बिना स्नान किए भोजन ग्रहण नहीं करें.

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि का चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट पर होगी और इसका समापन 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर होगा.