रोहतक लोकसभा सीट पर संशय जारी भाजपा किस पर खेलेगी इस सीट का दांव, बता दिया सुभाष बराला ने

Parmod Kumar

0
41

 हरियाणा में लोकसभा की 10 में से 6 सीटों की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश की सबसे हॉट सीट रोहतक पर अभी तक बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, जिसको लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि सीट पर चुनाव लड़ने वालों की लंबी कतार है,लेकिन वर्तमान समय के आधार पर चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशी का चयन होगा।

हरियाणा की सबसे हॉट सीट रोहतक लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा या फिर अन्य चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पार्टी में चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है और प्रत्येक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले  5 से 6 प्रत्याशी है।उन्होंने कहा कि पार्टी पुराने और नए चेहरों को चुनाव लड़वा सकती है।उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट देने की प्रक्रिया शीर्ष नेतृत्व करता है। सुभाष बराला आज हुड्डा कॉम्प्लेक्स सिथित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे।

वहीं दूसरी ओर अचानक से हुए घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर द्वारा इस्तीफा देने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी समय-समय पर प्रयोग करती रहती है और यह संगठनात्मक कार्य है। साथ ही उन्होंने बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में जाने और दुष्यंत चौटाला से गठबंधन टूटने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनके चले जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।