डीपीएस स्कूल की बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर, चालक पर नशे में होने का आरोप

parmod kumar

0
70

घटना के बाद बस में सवार विद्यार्थियों को दूसरी बस के जरिए स्कूल में भेजा गया। लोगों का कहना है कि बस चालक शराब के नशे में था। वहीं स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज बलवंत का कहना है कि बस के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ। चालक स्कूल के अंदर है। उस से मामले की जानकारी ली जा रही है।

जानकारी अनुसार डीपीएस स्कूल की बस एचएयू के गेट नंबर चार के सामने वाले एरिया से विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जाती है। सुबह जब स्कूल मय्यड़ गांव के पास पहुंची तो बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। उसके बाद एक बाइक सवार को टक्कर मारी। जिस कारण बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को संभाला और उसे उपचार के लिए अस्तपाल भेजा। लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले से अवगत करवाया।

पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को स्कूल लेकर गई। वहीं हादसे का पता चलने पर बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सभी बच्चें सुरक्षित है। वहीं ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने बलवंत ने बताया कि बारिश में बस के ब्रेक फेल हो गए जिस कारण चालक से बस नियंत्रण नहीं हो पाई और कई वाहनों को टक्कर लग गई। बस में सवार सभी विद्यार्थी सुरक्षित है।