डॉ अशोक तंवर ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज को बताया ‘पागल’

parmod kumar

0
813

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने आज सिरसा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पागल कह दिया, दरअसल डॉ अशोक तंवर कल अनिल विज द्वारा किये गए बयान से गुस्से में थे, आज उन्होंने सिरसा में कहा कि अनिल विज को स्वास्थ्य विभाग इसलिए सौंपा था ताकि वे अपने पागलपन का इलाज करा सकें, डॉ अशोक तंवर ने सिरसा में पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में वे पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को लेकर जन-जन तक पहुंचें और अपनी पूरी ताकत झोंकें। उन्होंने कहा कि संसदीय चुनावों में आए परिणाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौंसलों को नहीं तोड़ सकते क्योंकि ये वही पार्टी है जिसने लंबे समय से अंग्रेजी शासन को अपने संघर्ष से उखाड़ फैंका था। उसी जज्जे और उत्साह से एक बार फिर पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत व अनुभव से प्रदेश में जारी तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रदेश विकास की बजाए विनाश के कगार पर पहुंच गया है जहां अस्पतालों में चिकित्सक नहीं, स्कूलों में शिक्षक नहीं, विभागीय कार्यालयों में पर्याप्त कर्मचारी नहीं, किसानों को पर्याप्त बिजली पानी नहीं, ऐसे में किसी प्रदेश के विकास की गति को समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देशवासियों के सम्मुख राष्ट्रवाद का झूठा चेहरा दर्शाकर उन्हें गुमराह किया और वोट हासिल किए वहीं अब प्रदेशभर में युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने की कोशिश की जा रही है। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में नित्य बढ़ रहे अपराध हरियाणा की स्थिति को पूरे देश में लज्जित किए हुए हैं और भाजपा शासन झूठे नारों के आधार पर स्वयं को विकास की पक्षधर बताने पर आमादा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here