ड्रेन का पानी ‘घग्गर’ में डाला, सैड़कों एकड़ में हुई फसल बर्बादी, ऐसे निकाला रास्ता!

Parmod Kumar

0
146

सैकड़ों एकड़ में फसल की बर्बादी के बाद सिंचाई विभाग ने अपने स्तर पर रास्ता निकालते हुए हिसार ड्रेन का पानी घग्गर में डाल दिया है, अब हिसार ड्रेन में ओवरफ्लो की समस्या ख़त्म हो जाएगी, ये गांव गिंदड़ांवाली के पास जहां हिसार ड्रेन का घग्गर की फलडी नहरों में मिलान होता है, वहां से हिसार ड्रेन को तोड़कर खेतों के रस्ते से शेरांवाली में डाला गया है, इसके साथ कई बड़े पम्पों से पानी को लिफ्ट करके शेरांवाली फलडी में डाला जा रहा है, किसानों का कहना है कि अगर सिंचाई विभाग समय रहते ये काम कर देता तो किसानों की सैकड़ों एकड़ में कड़ी फसल बर्बाद ना होती, इसके साथ कई गांवों का नुकसान ना होता, देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह