रोबोटिक्स लैब में इंजीनियर बनने का सपना, स्टूडेंट्स ने तैयार किये हैरान कर देने वाले मॉडल

0
394

नयी शिक्षा नीति ने इस स्कूल को नयी दिशा दी है, यहां आकर स्टूडेंट इंजीनियर और वैज्ञानिक बनने का सपना खुली आखों से देख सकते हैं, जी हाँ, अब सिरसा के सावन पब्लिक स्कूल में रोबोटिक्स लैब स्थापित की गयी है जहां पर स्टूडेंट्स अपना मन पसंदीदा मॉडल तैयार कर सकते हैं, यहां इस लैब में छठी से लेकर बारहवीं तक के स्टूडेंट्स अपना प्रोजेक्ट तैयार करते हैं, स्कूल के स्टूडेंट्स ने ऐसे ऐसे मॉडल तैयार कर दिए है, जिनको देखकर हैरानी होती है, कुछ स्टूडेंट्स का कहना है वे नासा में जाकर वैज्ञानिक बनने का सपना देखकर आये थे, अब स्कूल में उनको इस तरह की लैब में काम करने का मौका मिलता है, लग रहा है की उनका सपना सच होगा, देखिये आज दी सड़कनामा की टीम ने इस लैब में जाकर स्टूडेंट्स से बातचीत की, इस वीडियो को शेयर जरूर कीजिये ताकि अन्य स्टूडेंट्स भी इससे कुछ प्रेरणा ले सकें, स्कूल प्रशासन का फिर से थैंक्यू!

 

https://www.youtube.com/watch?v=F2QIzaO8Irw&t=793s&ab_channel=TheSadaknama