कहते हैं प्रतिभा, उम्र की मोहताज नहीं होती। इसी मान्यता की मिसाल है गांव खातीवास निवासी 9 साल की दृष्टि फोगाट, जो अपने लेखन के लिए माहिर है। दृष्टि ने पिछले दिनों एक मिनट में 54 सुंदर और आकर्षक शब्द लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लंदन की संस्था ने दृष्टि को इंदौर में सम्मानित किया है। पांचवीं कक्षा की छात्रा दृष्टि ने पिछले वर्ष भी एक मिनट में सर्वाधिक शब्द लिखकर राष्ट्र स्तर पर रिकॉर्ड बनाया था। बेटी की इस उपलब्धि पर जहां फोगाट खाप ने उसे सम्मानित किया वहीं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि गांव खातीवास निवासी किसान धीरपाल व गृहिणी निर्मला की बेटी दृष्टि फोगाट के मन में कुछ नया करने का जूनुन था। माता-पिता ने बेटी का हुनर समझा और मां निर्मला ने बेटी की लिखाई पर ध्यान दिया बेटी ने विश्व स्तर पर पहचान बना दी। निर्मला ने बताया कि 2022 में ही दृष्टि ने एक मिनट में सर्वाधिक शब्द लिखकर राष्ट्र स्तर पर रिकॉर्ड बनाया था। पिछले वर्ष दिसंबर में लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए दृष्टि ने आवेदन किया था। इसके बाद संस्था ने टीम को दृष्टि के घर भेजा और टीम वहां से वीडियो बनाकर ले गई, इसमें 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दादा रामकुमार फोगाट ने बताया कि बेटी की उपलब्धि के लिए मई माह में इंदौर में नेपाल की बिजनेस आइकाॅन डॉ. भवानी राणा, आईएएस दिनेश जैन और मध्यप्रदेश के एडीजीपी कृष्णा प्रकाश ने दृष्टि को सम्मानित किया। फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि खाप की बेटी दृष्टि ने छोटी सी उम्र में क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
9 वर्ष की उम्र में दृष्टि फोगाट ने लेखन में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
lalita soni