ऐप पर दिल्ली से टैक्सी बुक कर चालक की हत्या, शव फेंका रोहतक में

lalita soni

0
92

पुलिस रोहतक के चारों तरफ के टोल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। कार चालक को हाथ और पैर बांधकर नहर में फेंक दिया था। 16 नवंबर को दिल्ली के सोनिया विहार से टैक्सी बुक की थी। 18 को रोहतक में शव मिला।

Haryana: Driver murdered after booking taxi from Delhi on app

दिल्ली के सोनिया विहार इलाके से ऐप पर ऑनलाइन टैक्सी बुक करवाकर अज्ञात युवक चालक को रोहतक ले आए। गाड़ी के अंदर ही उसके हाथ व पैर बांधकर भालौठ ब्रांच में फेंक दिया। वारदात के दो दिन बाद 18 नवंबर को पुलिस को शव बरामद हुआ, जिसकी अब शिनाख्त हुई है। अब पुलिस रोहतक के चारों तरफ के टोल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस के मुताबिक भालौठ ब्रांच पर छठ पूजा की तैयारी चल रही थी। बुलडोजर से गंदगी हटाई जा रही थी। तभी बुलडोजर के पंजे में एक शव उलझ गया। बाहर निकाला तो 32 वर्षीय युवक के हाथ व पैर बंधे थे। शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया, जहां दो दिन बाद 20 नवंबर को उसकी पहचान हुई।

पता चला कि मृतक दिल्ली में यमुनापार इलाके के सोनिया विहार का रहने वाला सोनू पंवार है। वह किराये पर कार चलाता था। परिजनों ने बताया कि 16 नवंबर को ऑनलाइन ऐप के माध्यम से गाड़ी बुक की गई। बाद में चालक सोनू का मोबाइल नंबर बंद हो गया।

मृतक की शिनाख्त हो गई है। हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए रोहद, मकड़ौली, मदीना, डीघल व दूसरे रोड के टोल की सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। सुराग मिलने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा।