यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा ले जाया गया और फिर जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले में शहर पुलिस ने परिचालक राजस्थान के जिला झूंझनू के गांव कासिमपुर निवासी प्यारेलाल के ब्यान पर आरोपी यात्री व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मामले के मुताबिक पुलिस को दिए बयान में बस परिचालक प्यारेलाल ने बताया कि विजय बस सर्विस चिढावा पर परिचालक के पद पर तैनात है। बस कानपुर यूपी से राजस्थान के गंगानगर के लिए चलती है। 10 जुलाई को कानपुर से शाम के समय गंगानगर के लिए चले थे।
जब यूपी के ओरमा पहुंचे तो एक यात्री सवार हुआ और उसने फतेहाबाद के लिए एक हजार रुपये दिए। इसके बाद युवक को कहा कि 1100 रुपये लगेंगे, लेकिन उसने कहा कि वह एक हजार रुपये में स्लीपर में जाता है। युवक स्लीपर में जाकर बैठ गया। बस जब आगरा पहुंची तो सीट बुक थी और युवक उठकर गुस्से में पीछे चला गया।
सुबह जब 6 बजे स्वामी ढाबा पहुंचे तो किसी ने उसे नीचे बुलाया। जब वह नीचे पहुंचा तो आरोपी यात्री व दो अन्य युवकों ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। उसे चालक ने नागरिक अस्पताल फतेहाबाद दाखिल करवाया और फिर सिरसा ले जाया गया। लेकिन यहां से उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।