Driver के अलग हुए हाथ को Docter’s ने फिर से जोड़ा| Thankyou Docter फिर से गाडी चला पाऊंगा!

Parmod Kumar

0
128

सिरसा जिले के गांव सुचान में 21 वर्षीय सुनील जो ड्राइवर है, पिकअप गाडी चलाता है, पिछले दिनों हुए सड़क हादसे में उसका हाथ कंधे से अलग हो गया था, परिजनों ने उसे संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर अंजनी अग्रवाल के नेतृत्व में डॉ तेजिंदर सिंह और उनकी पूरी टीम ने मरीज का हाथ फिर से जोड़ दिया, बड़ी सर्जरी से ये संभव हो पाया, मरीज खुश है, कहा रहा है कि कभी नहीं सोचा था कि फिर से गाडी चला पायेगा या नहीं, लेकिन डॉक्टर सच में भगवान है, उसका हाथ फिर से लग गया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सम्पत जाखड़