शराब के नशे में पुलिसकर्मी पर चढ़ा दी गाड़ी, CCTV में कैद हुई घटना सिपाही PGI में भर्ती

parmod kumar

0
105

हरियाणा के करनाल में शराब के नशे में गाड़ी चला रहे युवक ने नाके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी। घटना के वक्त कार में दो लोग (गौरव और अमन) सवार थे और दोनों शराब के नशे में थे। दोनों करनाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिस पुलिसकर्मी के ऊपर कार चढ़ाई गई, उसके सिर में ज्यादा चोट आई है। घायल पुलिसकर्मी मनोज का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है।

घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार पुलिस नाके के सामने कई चक्कर लगाती है। बार-बार कार चौराहे से दाईं तरफ मुड़ जाती है। ऐसे में नाके पर खड़े पुलिसकर्मियों को कार संदिग्ध लगती है और उसे रोकने के लिए वह बैरिकेट लेकर आगे बढ़ते हैं। हालांकि, कार चालक कार को रोकने की बजाय पुलिसकर्मी को कुचलते हुए आगे निकल जाता है। एक पुलिसकर्मी दौड़कर कार का पीछा करने की कोशिश करता है, लेकिन नाकाम रहता है।I

गाड़ी के बोनट से टकराने के बाद पुलिसकर्मी नीचे गिर गया और गाड़ी मौके से फरार हो गई। पुलिस ने बाद में गाड़ी की पहचान की और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गाड़ी भी बरामद कर ली। घायल पुलिसकर्मी मनोज को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनोज का हाल चाल जानने के लिए एसपी अस्पताल में पहुंचे। मनोज को सिर में ज्यादा चोट के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।