पिछले एक पखवाड़े से चल रहे ग्लोबल स्पेस राजदरबार सेक्टर का धरना स्थगित हो गया है, डीटीपी राजकीर्ति गहलोत ने पहुंचकर धरना उठवाया, फिलहाल मैनेजमेंट ने लिखित में आश्वासन दिया है की जल्द सेक्टर के लोगों की समस्याओं को दूर कर दिया जायेगा, सभी मांगे मान ली गयी हैं, बताया जा रहा है इस सेक्टर की मांग को लेकर भाजपा नेत्री रेनू शर्मा चंडीगढ़ में कई मंत्रियों से मिली, सेक्टर के लोग भी उनके साथ गए थे, वहां से सरकार ने इसको लेकर कड़ा नोटिस लिया, डीसी सिरसा को आदेश दिए, इसके बाद डीटीपी ने सेक्टर की मैनेजमेंट से बातचीत की, उनको फटकार लगायी, उसके बाद सेक्टर वासियों की सभी मांगे पूरी कर दी गयी है, बाकायदा लिखित में राजदरबार स्पेस की मैनेजमेंट ने दिया है की वे सभी समस्याओं का समाधान करवा देंगे, उसके बाद ग्लोबल स्पेस के आगे चल रहा धरना स्थगित कर दिया गया है, इस दौरान सेक्टर वासियों ने डीटीपी राजकीर्ति गहलोत और भाजपा नेत्री रेनू शर्मा को सम्मानित भी किया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार एक साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह