किसानों के दिल्ली कूच के कारण रोडवेज को लाखों का फटका, राहगीरो को भी हो रही परेशानी

Parmod Kumar

0
41

किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए हर जगह पंजाब बॉर्डर को सील किया गया है तो वहीं कई अन्य जगहों पर भी नाकेबंदी की गई। शाहाबाद में भी पक्का नाका लगाकर हाईवे से आवाजाही बंद रखी गई। ऐसे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वे दिनभर भटकते रहे।

पंचकूला, अंबाला, चंडीगढ़ व पंजाब के शहरों में जाने के लिए सरकार की ओर से कई रूटों को डायवर्ट भी किया गया है। पंजाब में बसों के बंद किए जाने का असर व्यापक रहा। अनेक बसें बंद किए जाने व रूट डायवर्ट किए जाने के चलते लोग परेशानी से जूझते रहे। राहगीर कई जगहों पर घंटों बसों का इंतजार करने के लिए मजबूर रहे। उधर, माना जा रहा है कि पंजाब के सभी रूट बंद होने व कई अन्य रूट भी प्रभावित होने के चलते रोडवेज को लाखों रुपये का फटका लग चुका है।
वहीं पंजाब में बसों से सफर तय करने वाले यात्री रेलगाड़ियों में सफर करने के लिए रुख करते रहे। कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो से पटियाला के लिए आधा दर्जन लुधियाना के लिए तीन अमृतसर के लिए एक और जालंधर के लिए एक बस हर रोज रवाना होती है लेकिन अब पंजाब की सीमा सील किए जाने के चलते यह बसे पंजाब में नहीं जा पा रही हैं जिससे कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो को अब तक लाखों का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।