आपको अगर 10 दिन बाद मोटरसाइकल्स पर बंपर बचत का फायदा मिले तो अभी क्यों हड़बड़ी दिखाना। जी हां, वजह भी साफ है, क्योंकि आगामी 22 सितंबस से जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद से 350 सीसी तक की बाइक्स काफी सस्ती हो जाएंगी। इसके बाद आप चाहे 100 सीसी की बाइक खरीदें या 200 सीसी की, आपको हर सेगमेंट के दोपहिया वाहनों पर हजारों रुपये की बचत हो जाएगी। होंडा ने जीएसटी घटने का पूरा फायदा ग्राहकों को देने की घोषणा की है, ऐसे में शाइन 100, लीवो 110, शाइन 125, एसपी 125, हालिया लॉन्च सीबी125 हॉर्नेट, यूनिकॉर्न, एसपी 160, हॉर्नेट 2.0 और एनएक्स200 जैसी बाइक कितनी सस्ती हो जाएगी, आइए आप भी जान लें।
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया की एंट्री लेवल बाइक शाइन 100 की कीमत जीएसटी दर घटने के बाद 5,672 रुपये तक घट जाएगी। होंडा शाइन 100 की एक्स शोरूम प्राइस 68,862 रुपये है।
होंडा की शाइन 100 डीएक्स मोटरसाइकल जीएसटी घटने के बाद 6256 रुपये तक सस्ती हो जाएगी। होंडा शाइन 100 डीलक्स की एक्स शोरूम प्राइस 75,950 रुपये है।
होंडा की पॉपुलर 110 सीसी बाइक लीवो 110 की कीमत जीएसटी घटने के बाद 7,165 रुपये तक कम हो जाएगी। होंडा लीवो की एक्स शोरूम प्राइस 84,176 रुपये से लेकर 86,974 रुपये तक है।
होंडा की धांसू मोटरसाइकल एनएक्स200 की कीमतों में जीएसटी दरों में बदलाव के बाद 13,978 रुपये तक की गिरावट की गई है। होंडा एनएक्स200 की एक्स शोरूम प्राइस 1.70 लाख रुपये है।













































