पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण 23 दिसंबर को भी 37 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया

Parmod Kumar

0
502

कर्जमाफी और अन्य मांगों को लेकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. सरकार से अपनी मांगें पूरी कराने के लिए किसानों ने तीसरे दिन भी पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में रेल लाइनों को बंद रखा, जिससे 128 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों के अनुसार किसान आंदोलन की वजह से 59 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 34 ट्रेनों को उनके तय प्रस्थान स्टेशन की जगह किसी दूसरे स्टेशन से चलाया गया और 35 ट्रेनों को उनके निर्धारित गंतव्य स्टेशन से पहले ही सेवाओं को खत्म कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रभावित होने वाली 128 ट्रेनों में से 104 ट्रेनें मेल या एक्सप्रेस थीं, जबकि 24 यात्री ट्रेनें थीं. उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल की रेल प्रबंधक सीमा शर्मा ने कहा कि यात्रियों की सहायता के लिए सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी लगाए हैं.

गुरुवार, 23 दिसंबर को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

  1. ट्रेन नंबर: 11077, पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस
  2. ट्रेन नंबर: 14619, अगरतला-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  3. ट्रेन नंबर: 12471, बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  4. ट्रेन नंबर: 13151, कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस
  5. ट्रेन नंबर: 14646, जम्‍मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्‍सप्रेस
  6. ट्रेन नंबर: 12470, जम्‍मूतवी-कानपुर एक्‍सप्रेस
  7. ट्रेन नंबर: 19612, अजमेर-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  8. ट्रेन नंबर: 20986, ऊधमपुर-कोटा एक्‍सप्रेस
  9. ट्रेन नंबर: 12241, चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस
  10. ट्रेन नंबर: 12242, अमृतसर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस
  11. ट्रेन नंबर: 12459, नई दिल्‍ली–अमृतसर एक्‍सप्रेस
  12. ट्रेन नंबर: 12460, अमृतसर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  13. ट्रेन नंबर: 12411, चंडीगढ़-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  14. ट्रेन नंबर: 12412, अमृतसर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस
  15. ट्रेन नंबर: 22439, नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस
  16. ट्रेन नंबर: 22440, श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  17. ट्रेन नंबर: 14612, श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस
  18. ट्रेन नंबर: 12497, नई दिल्‍ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस
  19. ट्रेन नंबर: 12498, अमृतसर-नई दिल्‍ली शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस
  20. ट्रेन नंबर: 12238, जम्‍मूतवी-वाराणसी एक्‍सप्रेस
  21. ट्रेन नंबर: 14033, दिल्‍ली जंक्शन-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा मेल
  22. ट्रेन नंबर: 14034, श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-दिल्‍ली जंक्शन मेल
  23. ट्रेन नंबर: 22402, ऊधमपुर-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला ए.सी. एक्‍सप्रेस
  24. ट्रेन नंबर: 14609, ऋषिकेश- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस
  25. ट्रेन नंबर: 14610, श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश एक्‍सप्रेस
  26. ट्रेन नंबर: 14631, देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  27. ट्रेन नंबर: 14632, अमृतसर-देहरादून एक्‍सप्रेस
  28. ट्रेन नंबर: 22461, नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्‍सप्रेस
  29. ट्रेन नंबर: 22462, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्ति एक्‍सप्रेस
  30. ट्रेन नंबर: 12425, नई दिल्‍ली-जम्‍मूतवी राजधानी एक्‍सप्रेस
  31. ट्रेन नंबर: 12426, जम्‍मूतवी-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस
  32. ट्रेन नंबर: 12445, नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
  33. ट्रेन नंबर: 12446, श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
  34. ट्रेन नंबर: 14613, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  35. ट्रेन नंबर: 14614, फिरोजपुर- साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) एक्‍सप्रेस
  36. ट्रेन नंबर: 14629, चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  37. ट्रेन नंबर: 14630, फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस

गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  1. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 12013, नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्‍त करेगी.
  2. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 12031, नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी.
  3. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 12237, वाराणसी-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी.
  4. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 12413, अजमेर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जंक्शन पर समाप्‍त करेगी.
  5. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 14623, छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी.
  6. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन नंबर 12137, मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी.

शुरुआती स्टेशन के आगे से यात्रा शुरू करने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  1. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 14646 जम्‍मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से शुरू करेगी.
  2. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा- तिरूनलवेली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से शुरू करेगी.
  3. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 11078 जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से शुरू करेगी.
  4. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्‍तसीगढ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से शुरू करेगी.
  5. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 18310 जम्‍मूतवी-सम्‍भलपुर अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से शुरू करेगी.
  6. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा ब्‍यास से शुरू करेगी.
  7. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12332 जम्‍मूतवी-हावड़ा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लक्‍सर से शुरू करेगी.
  8. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा चंडीगढ से शुरू करेगी.
  9. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से शुरू करेगी.
  10. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12925 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से शुरू करेगी.
  11. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 11058 अमृतसर-मुम्‍बई दादर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से शुरू करेगी.
  12. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से शुरू करेगी.
  13. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12032 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास से शुरू करेगी.
  14. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से शुरू करेगी.
  15. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12920 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अम्‍बेडकरनगर मालवा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से शुरू करेगी.
  16. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12473 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा- गॉंधीधाम स्‍वराज एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली से शुरू करेगी.
  17. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12903 अमृतसर-मुम्‍बई गोलडन टेम्‍पल मेल अपनी यात्रा ब्‍यास से शुरू करेगी.
  18. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12414 जम्‍मूतवी-अजमेर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली जं0 से शुरू करेगी.
  19. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 16788 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-तिरूनलवेली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी से शुरू करेगी.
  20. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 19224 जम्‍मूतवी-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से शुरू करेगी.
  21. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 19226 जम्‍मूतवी-जोधपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से शुरू करेगी.
  22. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से शुरू करेगी.
  23. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लुधियाना से शुरू करेगी.
  24. 23 दिसंबर को यात्रा शुरू करने वाली 12138 फिरोजपुर-मुम्‍बई पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा से शुरू करेगी.

बताते चलें कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने सोमवार को आंदोलन शुरू किया था. वे पूर्ण कर्ज माफी, कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर चले आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजा देने और उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.