मलयालम के साथ ही अन्य भाषाओं की फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग और जानदार लुक के लिए जाने वाले सुपरस्टार एक्टर दुलकर सलमान को दुनिया उनकी फिल्मों के साथ ही लग्जरी कारों के कलेक्शन के लिए भी जानती है। आगामी तमिल फिल्म कांता में अपनी एक्टिंग का एक और नजराना दिखाने को तैयार दुलकर ने अब अपने लिए सबसे पावरफुल डिफेंडर खरीदी है। जी हां, यहां बात हो रही है लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा वी8 की, जिसे दुलकर सलमान ने हाल ही में खरीदी है और मैट ग्रे फिनिश के साथ आई इस धांसू एसयूवी की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
पावर के मामले में बीस्ट
आपको बता दें कि Land Rover Defender OCTA कंपनी की डिफेंडर लाइनअप में सबसे पावरफुल और ऑफ-रोड सेंट्रिक मॉडल है। लैंड रोवर की इस फ्लैगशिप एसयूवी को दमदार इंजन, अडवांस्ड सस्पेंशन तकनीक और खास डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 4.4 लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। यह इंजन 635 हॉर्सपावर और 800 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 8-स्पीड ऑटोमैटिक (TC) गियरबॉक्स से लैस यह एसयूवी महज 4 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
खूबियां ऐसी कि जानकर दंग रह जाएंगे
खूबियों की बात करें तो लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा वी8 में अत्याधुनिक सस्पेंशन टेक्नॉलजी के साथ ही 6D डायनैमिक एयर सस्पेंशन दिया गया है, जो कि यह इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत है। इनसे खासकर ऊबड़-खाबड़ रास्तों और कॉर्नरिंग के दौरान बेहतर स्टैबिलिटी मिलती है और बॉडी रोल कम होता है। इस एसयूवी में एक विशेष OCTA ड्राइविंग मोड के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एक्टिव डिफ्रेंशियल और टॉर्क वेक्टरिंग जैसी सुविधा भी है। यह एसयूवी एक मीटर तक गहरे पानी को पार करने की क्षमता रखती है। बाकी इसमें OCTA बैज, स्पेशल ग्रैफाइट और फॉस्फोर ब्रॉन्ज एक्सटीरियर एक्सेंट, 22 इंच के अलॉय व्हील्स, प्रीमियम इंटीरियर, लेदर सीटें, 11.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं।
दुलकर सलमान की लग्जरी कारों के कलेक्शन
आपको बता दें कि दुलकर सलमान के पास परफॉर्मेंस कार, स्पोर्ट्स कार और विंटेज कारों के साथ ही लग्जरी एसयूवी और सेडान से लेकर अलग-अलग सेगमेंट की दुनियाभर की कारें हैं। उनकी गैराज को “369 Garage” कहा जाता है और इसमें करीब 6 करोड़ प्राइस की फेरारी 296 जीटीबी के साथ ही मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी, पोर्शा 911 जीटी3, फेरारी 458 स्पाइडर, टोयोटा सुपरा MK4, मर्सिडीज मायबैक जीएलएस 600, मर्सिडीज एएमजी जी63, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, पोर्शा पानामेरा, बीएमडब्ल्यू एम3, टोयोटा लैंड क्रूजर, मिनी कूपर एस, फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा समेत अन्य कारें हैं।











































