धौलेड़ा निवासी विकास अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ नारनौल से अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही खातोली अहिर के पास पहुंचे तो डंपर चालक ने गलत दिशा में चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।

नारनौल के खातोली अहीर के पास डंपर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं डंपर चालक मौके पर डंपर को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया।
बताया जा रहा है कि वीरवार दोपहर को धौलेड़ा निवासी विकास अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ नारनौल से अपने घर जा रहा था। वह जैसे ही खातोली अहिर के पास पहुंचे तो डंपर चालक ने गलत दिशा में चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि तेज गति से चलते डंपरो ने अब तक अनेक परिवार को खत्म कर दिया है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।














































