हरियाणा सरकार इसी बजट सत्र में जबरन धर्मांतरण विरोधी विधेयक लाने की तैयारी में है। सरकार की मुख्य सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी इस विधेयक के समर्थन में हैं। हालांकि उन्होंने ‘लव जिहाद’ शब्द पर आपत्ति जताई थी। अब चौटाला के बयान पर गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि इस एक्ट में कहीं भी हिंदू या मुसलमान की बात नहीं कही गई है, बल्कि ये कानून प्यार की आड़ में लालच देकर, धोखा देकर या फिर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन के खिलाफ लाया जा रहा है। विज ने कहा कि इस कानून को हरियाणा फ्रीडम ऑफ रिलिजन एक्ट नाम दिया गया है। इसमें कहीं पर भी लव जिहाद की बात नहीं कही गई है। दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को पंचकूला में कहा था कि वे इस शब्द से सहमत नहीं हैं। इसे मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर इस्तेमाल किया जाता है। हरियाणा को बलपूर्वक कराए जाने वाले धर्मांतरण की जांच के लिए एक कानून मिलेगा और वे इसका समर्थन करते हैं। यदि कोई स्वेच्छा से धर्मांतरण करता है या किसी अन्य धर्म के साथी से विवाह करने के लिए धर्मांतरण करता है तो इस पर कोई रोक नहीं है।













































