दुष्यंत चौटाला बोले: सरसों के MSP से ज्यादा रेट, ये ओपन मंडी का रिजल्ट, हिसार में उकसाने वाले दोषी

Parmod Kumar

0
498
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पहली बार किसान के खाते में सीधा पैसा गया है, इसके साथ ख़ुशी की बात ये है कि सरसों एमएसपी से ज्यादा रेट पर बिकी है, यही ओपन मंडी का रिजल्ट है, जून से सूरजमुखी की खरीद होगी शुरु, जिस किसान का गेहूं का पैसा लेट हुआ उसको सरकार ने ब्याज दिया है, हरियाणा में लगभग 71 लाख से ज्यादा रूपये ब्याज के दिए, हिसार प्रकरण पर भी बोले: जिन्होंने उकसाया वो दोषी हैं यकीन न आये तो फेसबुक पर वीडियो देख लो, पता चल जायेगा