हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पहली बार किसान के खाते में सीधा पैसा गया है, इसके साथ ख़ुशी की बात ये है कि सरसों एमएसपी से ज्यादा रेट पर बिकी है, यही ओपन मंडी का रिजल्ट है, जून से सूरजमुखी की खरीद होगी शुरु, जिस किसान का गेहूं का पैसा लेट हुआ उसको सरकार ने ब्याज दिया है, हरियाणा में लगभग 71 लाख से ज्यादा रूपये ब्याज के दिए, हिसार प्रकरण पर भी बोले: जिन्होंने उकसाया वो दोषी हैं यकीन न आये तो फेसबुक पर वीडियो देख लो, पता चल जायेगा