रावण की झपकती आंख व हिलते हाथ देख चौंक गए दुष्यंत चौटाला, बोले – जिंदगी में पहली बार देखा ऐसा पुतला

lalita soni

0
104

 

dushyant was shocked to see ravana s blinking eyes and moving hands

जींद में बने पुतलों की आंखे झपकती हुए नजर आ रही थी तो वहीं पुतलों के हाथ हिलते हुए नजर आ रहे थे…

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को स्थानीय अर्जुन स्टेडियम में विजय दशमी पर रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत की और जिला वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर सनातन धर्म आदर्श रामलीला के पदाधिकारियों एवं हनुमान सेवा दल की तरफ से उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

उपमुख्यमंत्री के पहुचंने के पश्चात आतिशबाजी से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने दशहरा के पावन पर्व पर जिलावासियों को शुभकामनाएं दी और जिला एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व हमें सिखाता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है, अंत में जीत सत्य की ही होती है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज में समरसता और भाईचारा को बढ़ावा दें। जींद में बने पुतलों की आंखे झपकती हुए नजर आ रही थी तो वहीं पुतलों के हाथ हिलते हुए नजर आ रहे थे। डिप्टी सीएम बोले जिंदगी में पहली बार देखा है ऐसा पुतला।