एयरपोर्ट से Dushyant Choutala का हेलीकाप्टर University में उतरा, चकमा देकर पहुंचे हिसार!

Parmod Kumar

0
653
हरियाणा के हिसार में आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कई कार्यक्रम थे, उनको हिसार में मीटिंग भी लेनी थी, किसानों सुबह से ही एयरपोर्ट के गेट के बाहर पहुंच गए थे, भारी पुलिस बल के साथ किसानों को बेरीगेट लगाकर रोका गया, हालांकि दुष्यंत चौटाला का हेलीकाप्टर पहुंच गया है लेकिन किसान उनको हिसार में कार्यक्रम के लिए नहीं जाने दे रहे, किसान एयरपोर्ट के गेट के बाहर पहुंच गए हैं, स्थिति गंभीर हो रही है, इस बीच दुष्यंत चौटाला का हेलीकाप्टर एयरपोर्ट से उड़ाकर यूनिवर्सिटी में उतार दिया, वहां से वे लघु सचिवालय में पहुंचे, उसके बाद आजाद नगर एक शादी में आये, अब किसान उनके निवास पर पहुंच गए हैं, अब देखना ये होगा कि दुष्यंत चौटाला यहां आते हैं या नहीं, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह