दुष्यंत चौटाला के घर आगे टेंट में बंट रहे थे लड्डू, किसानों ने किया विरोध, उखाड़ना पड़ा टेंट!

Parmod Kumar

0
517
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का निवास स्थान किसानों ने आज दोपहर को घेर लिया, खुद दुष्यंत चौटाला, उनके पिता अजय सिंह चौटाला भी घर पर मौजूद थे, पूरा परिवार होली पर कार्यकर्ताओं से मिल रहा था, बाकायदा घर के बाहर टेंट लगाकर कार्यकर्ताओं के लिए लड्डू और चाय का प्रबंध किया गया था, टेंट देखकर वहां पर किसान पहुँच गए, किसानों ने सख्त लहजे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट से रोड के बीच में परमिशन दिखाने की बात कही, जब परमिशन अफसर नहीं दिखा पाए तो किसानों के विरोध के सामने पुलिस ने टेंट उखड़वा दिया, उसके बाद किसानों ने प्रदर्शन बंद करके चले गए, देखिये क्या बोले किसान? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह