हरियाणा के सिरसा में स्थित डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आवास रोड पिछले एक महीने से बंद, इस रोड पर पड़ने वाली दुकानों पर नहीं आ रहे हैं ग्राहक, दुकानदार दुकानें खाली करके जाने लगे, बरिगेट्स लगे होने के कारण दुकानदारों को हो रहा है नुक्सान, पहले लॉक डाउन और अब आवास रोड बंद होने के चलते दुकानदारों का दर्द जुबान पर आया, दुकानदार बोले: मंत्री जी हमारे घर भी बच्चे हैं, बरिगेट्स हटवाओ, कहां से देंगे किराया और कहां से चलाएंगे अपना घर, किसान आंदोलन के चलते 5 अक्टूबर को बंद किया था आवास रोड, एक किलोमीटर लम्बा रोड एक साइड से बंद होने के कारण दुकानदार और कॉलोनीवासी परेशान, आज सड़कनामा की टीम ने इन दुकानदारों से बातचीत की है, जानिए क्या कहते हैं दुकानदार? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह