हरियाणा के कैथल जिले के हलका गुहला चिका के जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने आज पत्रकारों के सामने अपने मन की बात कह डाली, दरअसल उनके गुहला ब्लॉक को भी धान को लेकर कुछ पाबन्दी जो सरकार ने 16 ब्लॉक में लिमिट किया है, उसमे शामिल है, मेरा पानी मेरी विरासत योजना’ को लेकर ऐसे में उन्होंने सुझाव दिया है अगर ऐसा हुआ तो धान के सेलर वाले बर्बाद हो जायेंगे, करीब 10 हजार लोग बेरोजगार हो जायेंगे इसलिए इस बार सरकार धान लगाने दें, उन्होंने कहा है सबसे अधिक सेलर उनके चिका में हैं, अभी किसान भी इसके बारे में कुछ सोच नहीं पाया है, देखिये जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह का ये बयान
दुष्यंत चौटाला के इस विधायक ने दिया बड़ा बयान, बोले: किसानों को धान लगाने दे सरकार!
Parmod Kumar
 
  
 











































