Hisar Airport में बुरे फंसे Dushyant Choutala, विरोध करने टिकरी बॉर्डर से पहुंच गए किसान!

Parmod Kumar

0
490
हरियाणा के हिसार में आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कई कार्यक्रम थे, उनको हिसार में मीटिंग भी लेनी थी, किसानों सुबह से ही एयरपोर्ट के गेट के बाहर पहुंच गए थे, किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ सहित कई किसान नेता टिकरी बॉर्डर से हिसार पहुंच गए, भारी पुलिस बल के साथ किसानों को बेरीगेट लगाकर रोका गया, हालांकि दुष्यंत चौटाला का हेलीकाप्टर पहुंच गया है लेकिन किसान उनको हिसार में कार्यक्रम के लिए नहीं जाने दे रहे, किसान एयरपोर्ट के गेट के बाहर पहुंच गए हैं, स्थिति गंभीर हो रही है, बता दें कि कल पानीपत में भी दुष्यंत चौटाला का किसानों ने विरोध किया था, आज हिसार में उनको जाने नहीं दिया जा रहा है, तीनों खेती बिलों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, उसके चलते किसानों ने निर्णय लिया हुआ है कि बीजेपी-जेजेपी के नेताओं को कोई भी कार्यक्रम नहीं करने देना है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह