पहले हरियाणा के DGP पद से छुट्टी, अब ITBP के नए महानिदेशक नियुक्त, कौन हैं IPS अफसर शत्रुजीत कपूर

parmodkumar

0
3

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व डीजीपी और आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर को आईटीबीपी का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कपूर मौजदूा आईटीबीपी महानिदेशक प्रवीण कुमार की जगह लेंगे। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या से जुड़े विवाद के बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें उनके पद से हटा दिया था। उन्हें पद से हटाने से पहले दो महीने की छुट्टी पर भेजा गया था। सरकार ने शत्रुजीत कपूर को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया था। अब कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उन्हें 31 अक्टूबर 2026 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक आईटीबीपी का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

शत्रुजीत कपूर के बारे में जानें
शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनका तीन दशक से अधिक का कार्यकाल कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध रोकने और प्रशासनिक सुधारों को लागू करने में बीता है। उन्होंने 16 अगस्त 2023 को हरियाणा के डीजीपी का पद संभाला था। इससे पहले, वह राज्य के एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक भी रह चुके हैं। यहां उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कई हाई-प्रोफाइल मामलों को संभाला। कपूर एनआईटी कुरुक्षेत्र के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने हरियाणा के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

आईपीएस आत्महत्या मामले में जुड़ा था नाम
हरियाणा सरकार ने आईपीएस आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया था। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2001 बैच के अधिकारी कुमार ने सात अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने ‘अंतिम नोट’ छोड़ा था, जिसमें हरियाणा के पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पूर्व पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया सहित आठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों पर ‘जातिगत भेदभाव, लक्षित मानसिक उत्पीड़न, सार्वजनिक अपमान तथा अत्याचार’ का आरोप लगाया गया है।