किसान हमेशा अपनी आमदनी को बढ़ाने के नए नए तरीके ढूंढ़ने में लगे रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिससे किसान बैठे बैठे कम से कम 50 लाख रुपए सालाना कमा सकते हैं। आपको बता दें कि ये योजना किसानों की आय को 200 गुना बढ़ाने में मदद कर रही है। किसान भाइयों हम बात कर रहे हैं केंद्र सरकार की ‘पीएम-कुसुम’ योजना के बारे में। बहुत से किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं और आज हम आपको बताएंगे कि आप इस योजना में किस तरह से कमाई कर सकते हैं। इस योजना में बहुत से लोग किसान समुदाय को ग्रीन एनर्जी प्रदान करने के साथ-साथ अपनी आमदनी को दो सौ गुना तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना का फायदा ले रहे हैं। किसान पीएम-कुसुम के माध्यम से बिजली कंपनियों को स्वच्छ ऊर्जा बेचकर पैसा कमा सकते हैं। अपने गांव में किसान सौर ऊर्जा सिस्टम लगाकर बिजली बेच सकते हैं और हर महीने 4 लाख रु तक कमा सकते हैं। धीरे धीरे किसान इस योजना में खुद का बिजली बिल भी जीरो कर सकते हैं और अपने गांव के किसानों के लिए भी क्लीन एनर्जी बनाकर बंजर भूमि वाले किसानों की आय बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको भारत का सबसे पहले ऐसे प्लांट के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे पीएम कुसुम योजना के तहत लगाया गया है। यहाँ पे सूरज की रौशनी से बिजली बनाकर सीधा सरकार को बेच दी जाती है। इस योजना में सरकार किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है।