भिंडी की खेती से हर 40 दिन में 60 हजार रुपये की कमाई! 27 साल के किसान ने खोला राज

0
33

भिंडी की खेती से हर 40 दिन में 60 हजार रुपये की कमाई! 27 साल के किसान ने खोला राज

 

फरीदाबाद के किसान श्यामू की सफलता की कहानी

फरीदाबाद के डीग गांव के 27 वर्षीय किसान श्यामू ने डेढ़ किले में भिंडी की खेती कर हर 40 दिन में 50-60 हजार रुपये तक की कमाई का रास्ता निकाला है। उनकी मेहनत और सही तकनीक से खेती करने का तरीका अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणादायक हो सकता है।

कैसे करते हैं भिंडी की खेती?

श्यामू बताते हैं कि भिंडी की खेती शुरू करने से पहले खेत की तीन बार जुताई करनी पड़ती है। इसके बाद एक कट्टा डीएपी खाद डालते हैं ताकि मिट्टी उपजाऊ बनी रहे। फसल की अच्छी बढ़ोतरी के लिए नियमित देखभाल जरूरी होती है और सिंचाई सप्ताह में एक बार की जाती है।

कीटों से बचाव के लिए सही उपाय

भिंडी की फसल 40 दिन में तैयार हो जाती है, लेकिन इस दौरान कीटों से बचाव के लिए दवाइयों का इस्तेमाल जरूरी होता है। श्यामू के अनुसार, अगर फसल में कीड़े लग जाते हैं तो पहले अटैक नाम की दवाई का छिड़काव किया जाता है। इसके बाद ओजोक्स दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। फसल को सुरक्षित रखने के लिए झरनों लिक्विड का भी छिड़काव किया जाता है।

40 दिन में 50-60 हजार की कमाई

श्यामू की डेढ़ किले में करीब 2 क्विंटल भिंडी तैयार होती है। मौजूदा समय में मंडी में भिंडी की कीमत 70 से 80 रुपये प्रति किलो चल रही है। इस हिसाब से वे हर 40 दिन में लगभग 50 से 60 हजार रुपये की कमाई कर लेते हैं।

खेती की लागत और मुनाफा

खेती में खाद, बीज और दवाइयों पर खर्च आता है। इसके अलावा, जमीन पट्टे पर ली गई है, जिसका सालाना किराया भी देना पड़ता है। श्यामू बताते हैं कि एक किले का 30 हजार रुपये सालाना किराया चुकाना पड़ता है। सही तकनीक अपनाने से लागत कम होती है और मुनाफा बढ़ता है।

पढ़ाई के बाद खेती को बनाया करियर

श्यामू ने इंटर तक पढ़ाई की है, लेकिन उसके बाद वे पूरी तरह खेती में जुट गए। वे कहते हैं कि खेती ही उनकी आजीविका का मुख्य जरिया है और भिंडी की खेती उनके लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

श्यामू की मेहनत और सही खेती तकनीक अपनाने से वे हर 40 दिन में अच्छी कमाई कर रहे हैं। उनकी सफलता दिखाती है कि अगर सही तरीके से खेती की जाए तो इससे बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है।