भूकंप से हिली झज्जर की धरती

Parmod Kumar

0
194

मंगलवार अल सुबह झज्जर की धरती भूकंप से हिल गई। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जान माल की कोई हानि नहीं हुई है। भूकंप का केंद्र झज्जर ही रहा और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 रही है। सुबह 4 बज कर 19 मिनट और 52 सेकंड पर भूकंप के झटके आए। जिसकी गहराई जमीन में 5 किलोमीटर रही। जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल का कहना है कि भूकंप से जिले में किसी प्रकार की हानि की सूचना फिलहाल नहीं है।