कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, विजय चौक पर धरने पर बैठे राहुल गांधी

Parmod Kumar

0
136

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की मंगलवार को दूसरे दौर की पूछताछ जारी है। पूछताछ के विरोध में पार्टी नेता और कार्यकर्ता पूरे देश में धरना-प्रदर्शन और सत्याग्रह कर रहे हैं। पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी भी राजधानी के विजय चौक के पास धरने पर बैठ गए, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। राहुल के अलावा कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल समेत कई सांसदों को हिरासत में लिया गया है। कांग्रेस के ये सभी सांसद पार्लियामेंट से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च करते हुए जा रहे थे।एजेंसी कांग्रेस प्रमोटेड यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड, जो नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिक है, में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले 21 जुलाई को उनसे पहले दौर की पूछताछ की गई थी। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध-प्रदर्शन किया था। मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के सदस्यों ने भी ईडी के सम्मन का विरोध किया। पार्टी ने पहले राजघाट पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन अधिकारियों से अनुमति नहीं मिल पाई। पहले दौर में एजेंसी ने 75 वर्षीय सोनिया गांधी से दो घंटे से अधिक समय तक सवाल-जवाब किए थे। एजेंसी ने उनके सामने 28 सवाल रखे थे, जिनके जवाब उन्होंने दिए। शुरुआत में एजेंसी ने उन्हें सोमवार को तलब किया था लेकिन इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था। सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ और आरएएफ कर्मियों सहित भारी फोर्स तैनात की है। उनके आवास और प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बीच पूरे एक किमी की दूरी तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं। दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के पास भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।