आसमान छूती खाद्य तेलों की कीमत में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। खाद्य तेल की कीमत में 10 से 15 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बुधवार को जानकारी दी है कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप से खुदरा बाजार में खाद्य तेल की कीमतें कम होने लगी हैं। आपको बता दें कि इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आई है और फिलहाल तेल की कीमतें 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है। बीते सप्ताह खाद्य तेल कंपनियों अदानी विल्मर और मदर डेयरी ने भी खाद्य तेल की MRP में 10-15 रुपए प्रति लीटर की कमी की। इन दोनों प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने कहा कि नए MRP वाला स्टॉक जल्द ही बाजार में आ जाएगा।