हरियाणा में स्कूल परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कि अब 9वीं से 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन ही होंगी ।

Parmod Kumar

0
572
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि 9वीं से 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन (Off Line) तरीके से ली जाएंगी. अगर भविष्य में केस बढ़ते हैं तो इस फैसले पर पुनर्विचार किया जा सकता है  हरियाणा में कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच सरकार के स्कूलों में होने वाली परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को सूबे के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) ने कहा कि पहली से दूसरी क्लास की परीक्षा मौखिक रूप से होंगी. तीसरी से आठवीं क्लास तक की कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से ली जाएंगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि App के माध्यम से पेपर ली जाएंगी. एक मोबाइल पर 5 बच्चे पेपर दे सकते हैं. 9वीं से 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन तरीके से ली जाएंगी.  शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि अगर भविष्य में केस बढ़ते हैं तो इस फैसले पर पुनर्विचार किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में स्कूल और कॉलेज बंद करने को लेकर अभी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. हरियाणा में फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा है. अगर स्थिति बनती है तो निश्चित तौर पर परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि अप्रैल के लास्ट में एडमिशन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. परिस्थिति के हिसाब से ही आगे निर्णय लिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने बताया कि यूनिवर्सिटी को एग्जाम की छूट दे रखी है. यूनिवर्सिटी ऑनलाइन ऑफलाइन अपने हिसाब से एग्जाम करवा सकती है. किसान आंदोलन पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कानून में कोई कमी नहीं है. किसान जिद कर रहे हैं. किसानों को कानून और वैक्सीन की जानकारी नहीं है. ग्रामीण इलाकों में वैकसीन नहीं लगाने दिया जा रहा है, ये बात ठीक नहीं है. किसानों ने कानून देखा नहीं है. 19 साल चर्चा होने के बाद ही कानून बनाया गया है. देश और किसान के हित में ही है ये कानून. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिद करना ठीक नहीं है. संशोधन करने को सरकार तैयार है.