सरकारी स्कूलों में मंगलवार से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। इस बार की खास बात ये रहेगी कि स्कूलों को पहले दिन से ही पढ़ाई शुरू कराने का आदेश दिया गया है। साथ ही सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाने का भी निर्देश दिया गया है | इसके तहत नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा, शिक्षा निदेशालय से जारी पत्र के अनुसार कक्षा नौंवी में दाखिले के लिए 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक की तिथि रखी गई है। सभी स्कूलों को 20 अप्रैल तक दाखिला रिपोर्ट बनाकर खंड और जिला स्तर पर उपलब्ध करानी होगी। नामांकन (दाखिलों) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को इस बार भी सम्मानित किया जाएगा।